ज्वालामुखी : मां ज्वाला स्किल सेंटर में मुफ्त में दी जा रही स्पा थेरेपिस्ट की ट्रेनिंग

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा ज्वालामुखी में निशुल्क स्पा थेरेपिस्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा 35 किलोमीटर दूर से प्रशिक्षण लेने आ रहे छात्रों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। यह ट्रेनिंग ज्वालामुखी के मां ज्वाला स्किल सेंटर में दी जा रही है।
प्रशिक्षण ले रही छात्रा सानिया, नेहा, दीपक्षी व राज प्रिया ने बताया कि यह ट्रेनिंग हमारे लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है तथा इस ट्रेनिंग को लेने के बाद हमें नौकरी भी दी जाएगी। इसके लिए वे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आंचल शर्मा का धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने उन्हें यह मौका प्रदान किया, ताकि हम ट्रेनिंग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकें।