ज्वालामुखी : एसएसबी सपड़ी में ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली

पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत एसएसबी सपड़ी के 33 वर्षीय जवान धनजीत दास ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अन्य जवान उक्त घायल धनजीत दास को प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले गए, जहां से उसे चिकित्सकों द्वारा उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आगामी उपचार के लिए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया। लेनिक टांडा पहुंचने से पहले ही जवान की मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंची ज्वालामुखी पुलिस ने सपड़ी के अन्य जवानों व अधिकारियों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक धनजीत दास असम राज्य का रहने वाला था, जो गत नवंबर महीने की 11 तारीख को शादी करके घर से ड्यूटी पर लौटा था। मामले की पुष्टि करते हुए ज्वालामुखी थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।