ज्वालामुखी: डीएवी भडोली में हुए राज्य स्तरीय बैडमिंटन और शतरंज के मुकाबले
( words)

राज्य स्तरीय अंडर-14,17 और 19 खेल प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों की टीमों ने बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बैडमिंटन अंडर-17 बॉयज के फाइनल मुकाबले में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता रहा और क्लस्टर अंबोटा-4 उप विजेता रहा। अंडर-17 गर्ल्स में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता रहा और क्लस्टर मंडी -2 उप विजेता रहा। अंडर 14 गर्ल्स में क्लस्टर पालमपुर -3 विजेता और क्लस्टर अंबोटा-4 उप विजेता रहा। अंडर-14 वॉयज में क्लस्टर परमाणु-5 विजेता और क्लस्टर पालमपुर -3 उप विजेता रहा। अंडर-19 गर्ल्स में क्लस्टर अंबोटा -4 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उप विजेता रहा। अंडर-19 बॉयज में क्लस्टर पालमपुर -3 विजेता और क्लस्टर आलमपुर-6 उप विजेता रहा।
वहीं, शतरंज टूर्नामेंट में अंडर-14 बॉयज में क्लस्टर मंडी-2 विजेता और क्लस्टर अंबोटा-4 उप विजेता रहा। अंडर 14 गर्ल्स में क्लस्टर मंडी -2 विजेता और क्लस्टर पालमपुर -3 उप विजेता रहा । अंडर 17 गर्ल्स क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर अंबोटा-4 उप विजेता रहा। अंडर-17 बॉयज में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उप विजेता रहा। अंडर 19 गर्ल्स में क्लस्टर शिमला -1 विजेता और क्लस्टर पालमपुर-3 उप विजेता रहा। अंडर-19 बॉयज में क्लस्टर शिमला-1 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उप विजेता।
नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी क्लस्टर पालमपुर -3 अंडर-14 बॉयज में स्वस्तिक गर्ग, आयान जमवाल, क्लस्टर मंडी -2 कुशाग्र चंदेल, आदर्श भूपल क्लस्टर अंबोटा-4 शिवम ठाकुर अंडर 14 गर्ल्स से पालमपुर-3 से ईशाना, क्लस्टर परवाणु से यशविनी, अन्या ठाकुर क्लस्टर मंडी से प्राणिका भटनागर अंडर-17 बॉयज कलस्टर पालमपुर से अतिक्ष ठाकुर, दुष्यंत, हार्दिक, कृतिक, क्लस्टर मंडी से रितेश रहे।