ज्वालामुखी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़ के छात्रों ने पाइन कार्यक्रम के तहत लगाए पौधे

ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़, जिला कांगड़ा के इको क्लब 'पाइन' ने 'एक पौधा विद्यालय के नाम' कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस पहल के तहत छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय में उगाए गए पौधों को अपने घर ले जाकर लगाया और उत्साहपूर्वक 'सेल्फी विद प्लांट एट होम' अभियान में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य भारत सरकार के 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0 इको क्लब्स फॉर मिशन लाइफ' कार्यक्रम की नींव को मजबूत करना था। यह महत्वपूर्ण अभियान, जो 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा, शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का एक संयुक्त मिशन है। विद्यालय के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और इको क्लब के नोडल अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति सच्ची निष्ठा और सामाजिक गुणों को विकसित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और सक्रिय बनाने में मदद करेगा।