ज्वालामुखी: केंद्र सरकार द्वारा पेश किया बजट किसान हितेषी: राम लोक धनोटिया

विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र की एक बैठक ज्वालामुखी में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा डॉ राकेश शर्मा बबली विशेष रूप से उपस्थित हुए बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर राकेश शर्मा बबली ने कहा कि संसद में हाल ही में पेश किया गया बजट पूरी तरह से किसान हितेषी है उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसानों के हितों में ऐसे ऐसे कार्य कर रही है जो 75 साल के इतिहास में कभी नहीं हुए उन्होंने किसान हितेषी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया उन्होंने कहा की वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार किसान एवं जन हितेषी नीतियां किसान मोर्चा आम जनमानस तक लेकर जाएगा आने वाले समय में हर एक विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं को उन्होंने कामगार कल्याण बोर्ड की नीतियों से भी अवगत कराया एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह कामगार कल्याण बोर्ड की नीतियां एवं कार्यों को आम जनमानस तक लेकर जाएं एवं अधिक से अधिक कामगारों का रजिस्ट्रेशन नियमानुसार बोर्ड के साथ करवाएं, कामगारों के लिए कामगार कल्याण बोर्ड में अनेक योजनाएं हैं जिनका अधिक से अधिक लाभ कामकार उठाएं इसके लिए मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अपनी भूमिका निभानी होगी बैठक अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन रामलोक धनोटिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंचायती राज के अपने अनुभवों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया एवं समाज में अपनी भूमिका को सक्रियता से निभाने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता आनंद शर्मा प्रदेश आईटी प्रभारी जुगल किशोर प्रदेश सचिव प्रकाश जी रविंद्र गुलेरिया जी प्रदेश पदादिकारी और जिला पदाधिकारियों उपस्थित रहे ||