ज्वालामुखी : उप मुख्यमंत्री के काफिले में चल रही जिला पायलट की गाड़ी से टकराई कार
( words)

उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत बानू द खू में शनिवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के काफिले में जिला पायलट की बलेरो गाड़ी के साथ एक अन्य कार टकरा गई। हादसे में कार चालक अमोल शर्मा (33) निवासी दरंग, तहसील ज्वालामुखी को मामूली चोटें आई हैं, जिसका सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में उपचार चल है।
वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अस्पताल पहुंचकर अमोल का कुशल क्षेम जाना। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।