ज्वालामुखी: बाल स्कूल ज्वालामुखी में कॉमर्स संकाय की टीम बनी चेस विजेता

कबड्डी में संदीप की टीम ने प्रथम और आयुष की टीम ने द्वितीय स्थान किया हासिल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में गुलमोहर ईको क्लब द्वारा स्पोर्ट्स एक्टिविटी-2023 का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत शतरंज और कबड्डी के मैच करवाए गए। शतरंज में स्कूल की आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने गणेश बहादुर के नेतृत्व में प्रथम स्थान, साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने शोएब के नेतृत्व में द्वितीय और विवेक के नेतृत्व में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबड्डी में संदीप की टीम ने प्रथम और आयुष की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने बताया कि ये प्रतियोगिता गुलमोहर ईको क्लब ज्वालामुखी द्वारा आयोजित की गई थी। ऐसे ही आयोजनों से बच्चों में सहयोग और टीम की भावना जागृत होती है और उन्हें टीम के महत्व का पता चलता है उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता, उपविजेता टीम और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ईको क्लब प्रभारी अंकिता शर्मा, विकास धीमान प्रवक्ता वाणिज्य, प्रवीण शर्मा प्रवक्ता अर्थशास्त्र, डीपीई अशोक कुमार, पीईटी श्यामा और स्टाफ मौजूद रहा।