ज्वालामुखी: कांग्रेसियों के कहने से नहीं होगा भाजपा में टिकट आवंटन : संजय राणा

ज्वालामुखी। विनायक ठाकुर
भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के किसान मोर्चा महामंत्री संजय राणा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तय नहीं करेंगे कि ज्वालामुखी में भाजपा किसे टिकट देगी उन्होंने कांग्रेसी नेता द्वारा जारी एक प्रेस बयान पर भारी रोष व्यक्त कर उक्त बयान की निंदा भी की है। भाजपा नेता संजय राणा ने तीखे शब्दो के बाण छोड़ते हुए कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता ज्वालामुखी में भाजपा टिकट आवंटन पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं जिसका कोई आधार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की टिकट कोई कांग्रेसी चयन नहीं करेगा ऐसे नेता जो गलत बयानबाजी कर रहे हैं वह अपनी थाली की तरफ ध्यान दें। दूसरों की थाली में हमेशा ज्यादा ही दिखता है। संजय राणा ने कहा कि 2022 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी ओर एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में अथाह विकास हुआ है जिसको देख कर कांग्रेस बोखला गयी है।