ज्वालामुखी : बच्चों में विज्ञान व गणित में रुचि बढ़ाने को ब्वॉयज स्कूल ज्वालामुखी में कराई प्रतियोगिताएं

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों की विज्ञान और गणित विषय में रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईर्ं। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा में सोफिया और वंशिका राय ने प्रथम, पीयूष और अथर्व ने द्वितीय और कात्यानी और नव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। 11वीं कक्षा में करुण और स्माइली ने प्रथम, सरगम और प्रिया ने द्वितीय तथा जिया और रिधम ने तृतीय स्थान हासिल किया। नवमी एवं दसवीं कक्षा में संजय और आशीष बहादुर ने प्रथम, विवेक और आशीष ने द्वितीय अशिल और अक्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सुजल ने प्रथम, आरुष गुप्ता ने द्वितीय और राहुल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं विद्यालय के विज्ञान एवं गणित क्लब द्वारा बच्चों में विज्ञान और गणित में रुचि बढ़ाने के लिए आयोजित की गईं। ऐसे ही आयोजनों से बच्चों में विज्ञान और गणित विषय का भय दूर होता है और बच्चों की इन विषयों में रुचि बढ़ती है। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विज्ञान एवम गणित क्लब प्रभारी सुखदा सूद, प्रवक्ता रसायन विज्ञान रजनीश कुमार, प्रवक्ता भौतिकी सुरजीत कुमार, प्रवक्ता जीव विज्ञान अंकिता शर्मा और स्टाफ मौजूद रहा।