ज्वालामुखी: महक योजना के अंतर्गत 20 किसानों को दिया प्रशिक्षण
( words)

5 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग महक योजना के अंतर्गत हुआ RHRTS जाछ में संपन्न हुआ। इसमें परागपुर ब्लॉक के 20 किसानों ने भाग लिया उनके साथ एसएमएस डॉ. विवेक गर्ग, उद्यान प्रसार अधिकारी डॉ. अरुण पराशर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के संबंध में मुख्य अतिथि एसोसिएट निदेशक डॉ. विपन गुलेरिया , डॉ. धरमिंदर, डॉ. राजेश ने सभी 20 किसानों का मार्गदर्शन किया।