ज्वालामुखी: हाई स्कूल जुजपुर की दो छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
( words)

उप मंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत खुंडिया तहसील के तहत पड़ते शहीद रणजीत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर की दो छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। स्कूल की प्रियंका और खुशी देवी का चयन कबड्डी और ताईकवांडो खेल में हुआ है। स्कूल के मुख्य अध्यापक ओंकार दत्त शर्मा ने कहा कि इसका श्रेय हमारे विद्यालय के पूर्व शारीरिक शिक्षक राकेश राणा और बच्चों की मेहनत को जाता है।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए वे अभिभावकों और कमेटी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई देते हैं और इन दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।