ज्वालामुखी: खनन रोकने गए पुलिस अधिकारी के साथ दो युवको ने की हाथापाई, लिए हिरासत में

उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते पुलिस चौकी लगड़ू के तहत नुकेड़ खड्ड में खनन माफिया की धरपकड़ के लिए गए पुलिस के एएसआई पर दो युवकों द्वारा हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कर्मी से हाथापाई करके आरोपी वहां से भाग निकले। अपने साथ हुई हाथापाई को लेकर पुलिस के एएसआई द्वारा थाना खुडियां में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस चौकी लगड़ू प्रभारी एएसआई बलदेव राज द्वारा यह मामला जिसमें खुद शिकायत दर्ज करवाते हुए थाना खुंडियां में दर्ज करवाया है। उन्होने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नुकेड खड्ड में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं।
इसकी सूचना पर एएसआई बलदेव राज मौके पर पहुंचे तो पाया कि नुकेड खड्ड में निर्माणाधीन पुल के पिल्लरों के पास एक ट्रैक्टर पानी से रेत बजरी निकाल कर भरी जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी वीडियो बनाई जा रही थी तो दो युवकों ने उनके साथ हाथापाई की ओर उनका मोबाइल छीनकर वहां से भाग निकले। उनके साथ हाथापाई करने व उनका मोबाइल छीनने वालों में विनोद कुमार व रिशु निवासी सराह जंद्राह डाकघर डगेहर, तहसील बडोह शामिल थे। एएसआई बलदेव राज द्वारा इन दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस से हाथापाई करने, ड्यूटी में व्यवधान डालने का मामला दर्ज करवाया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।वहीं पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दोनो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।