ज्वालामुखी : अधवानी में महिलाओं ने सुना प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अधवानी में प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम के चलते क्षेत्र की 50 महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना। इस मौके पर प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम भाजपा की जिला संयोजक एवं पंचायत समिति सदस्य आरती राणा ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया और क्षेत्र की महिलाओं को एकत्रित किया और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को ध्यान से सुना। जिला संयोजक आरती राणा जो पंचायत समिति देहरा की सदस्य भी है उन्होंने महिलाओं को बताया कि प्रधानमंत्री समय-समय पर देश के मुद्दों पर देशवासियों के साथ अपने मन की बात करते हैं और देश के लोगों को मार्गदर्शन करते हैं। इस कार्यक्रम में कई अहम बातें बहुत ही कारगर साबित होती हैं। लोग उनका अनुसरण करते हैं और अपने जीवन को सफल बनाते हैं। मन की बात कार्यक्रम में महिलाओं के साथ ग्राम पंचायत अधवानी के गांव टोरु में मोदी की मन की बात कार्यक्रम को कई लोगों ने सुना। इसमें लगभग 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया l