ज्वालामुखी : माता के मंदिर से मनोहर लाल हुए सेवानिवृत्त
( words)

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ ज्वालामुखी मंदिर कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के रूप में 33 वर्ष ईमानदार सेवाएं देने के बाद मनोहर लाल सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। मंदिर न्यास की ओर से उन्हें विदाई दी गई। मां ज्वाला की फोटो चुनरी टोपी और शाल भेंट के रूप में दी गई। विदाई समारोह में माता की भेंटे गा कर मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया गया। मंदिर अधिकारी दीनानाथ यादव, वित्त अधिकारी राजेन्द्र कुमार, ट्रस्टी शशि चौधरी, कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार, दिनेश कुमार, कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष बलदेव सिंह, उपाध्यक्ष संजय डोगरा व अन्य मौजूद रहे। सभी ने उनकी सराहनीय सेवाओं को याद किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।