ज्वालामुखी: राजकीय महाविद्यालय मझीन में निष्पक्ष पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीन में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में “निष्पक्ष पत्रकारिता: समाज में भूमिका एवं करियर अवसर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व, उसकी सामाजिक जिम्मेदारियों तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं से अवगत कराना था। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शुभम शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की अवधारणा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसका मूल उद्देश्य जनता के मुद्दों को निर्भीकता एवं ईमानदारी के साथ सामने लाना है। उन्होंने बताया कि एक सच्चा पत्रकार सत्ता, दबाव और व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठकर सत्य के पक्ष में खड़ा होता है।
उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग, अफवाहों और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकार की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने एक पत्रकार के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, संवेदनशीलता, सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्यों को पत्रकारिता की रीढ़ बताया। साथ ही उन्होंने पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, कंटेंट राइटिंग और फील्ड रिपोर्टिंग जैसे विभिन्न करियर अवसरों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई और पत्रकारिता से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर वक्ता ने सरल एवं प्रेरणादायक ढंग से दिया। कार्यशाला के समापन अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा मुख्य वक्ता शुभम शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
