ज्वालामुखी : खुंडियां के पूर्व सैनिकों ने मंडी राहत कोष में दान किए 223100 रुपए

उपमंडल ज्वालामुखी तहसील खुंडियां स्थित पूर्व सैनिक लीग के पूर्व सैनिकों ने मंडी राहत कोष में लगभग दो महीने तक दान राशि इकट्ठा कर शुक्रवार को जिला मंडी में 223100 रुपए की दान राशि डॉक्टर मदन कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को हैंड ओवर की।
लीग के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि उनकी लीग ने 30 जून को मंडी में भूस्खलन से हुए नुकसान के तुरन्त बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह से ही राहत राशि इकट्ठा करने की अपील की थी। शुरुआत में लीग ने 27 परिवारों को राशन किट भिजवाई। तदोपरांत इलाके के अधिकतर पूर्व सैनिकों एवं अन्य लोगों ने लीग के अकाउंट में स्वेच्छा से दान राशि जमा करवाई। कर्नल राणा ने अपने सहयोगी रहे भारत के अन्य राज्यों के सैन्य अधिकारियों से भी दान करने की अपील की जिनका भरपूर सहयोग मिला और शुक्रवार को एकत्र राशि को मंडी जिला के डॉक्टर मदन कुमार अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को दो लाख तेईस हजार एक सौ का चेक मंडी जिले के प्रभावित परिवारों के लिए हैंड ओवर किया। इस अवसर पर लीग के सदस्य सूबेदार मेजर माधो राम, सूबेदार अमर सिंह और सूबेदार बुद्धि सिंह उपस्थित रहे।