ज्वालामुखी : रैंखा में जक्ख बाबा महादंगल स्थगित, अब आयोजन 4 सितंबर को
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत रैंखा में जक्ख बाबा महादंगल का आयोजन भारी बारिश की वजह से टल गया है। अब यह आयोजन 4 सितंबर को किया जाएगा। पहले यह आयोजन 28 अगस्त गुरुवार को होना था।
यह जानकारी देते हुए जक्ख बाबा दंगल कमेटी के अध्यक्ष सेना के पूर्व कैप्टन सुरेश कुमार व कमेटी सदस्यों ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी रैंखा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार भी बड़ी माली 71000 रुपए, जबकि छोटी माली 31000 रुपए की रखी गई है। उन्होंने कहा कि इस बार एक स्पेशल माली 11000 रुपए की रखी गई है। उन्होंने सभी पहलवानों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है और साथ ही क्षेत्र के लोगों व दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उनसे भी इस आयोजन में बढ़–चढ़कर शामिल होने की अपील की है।
