ज्वालामुखी: रावमापा एनएसएस कैंप में बोले पत्रकार विभु शर्मा: पत्रकारिता समाज की आँखें और कान है

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में चल रहे एनएसएस कैंप के दौरान रविवार को ज्वालामुखी प्रेस क्लब के महासचिव पत्रकार विभु शर्मा ने स्वयंसेवकों को पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों, सोशल मीडिया की भूमिका और सच्चे पत्रकार की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विभु शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज की आँखें और कान होता है, जो सच्चाई की आवाज़ को जनता तक पहुँचाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता केवल खबर लिखने का नाम नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी और समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष रहकर समाज के हर तबके की आवाज़ बनना चाहिए। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी राजेश कुमार, आरती मैडम और विकास धीमान ने मुख्य अतिथि विभु शर्मा का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी कैंप की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में विभु शर्मा ने कहा कि सच्चा पत्रकार वही है जो सच्चाई की राह पर अडिग रहे, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों। पत्रकारिता समाज का दर्पण है, और एक पत्रकार उस दर्पण को साफ रखने की जिम्मेदारी निभाता है।