ज्वालामुखी में 163 लोगों ने दिया ड्राइविंग ट्रायल, 70 गाड़ियों की हुई पासिंग

ज्वालामुखी में सोमवार को सब्जी मंडी परिसर में ड्राइविंग ट्रायल और गाड़ियों की पासिंग हुई। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, एमवीआई जसवीर सिंह, परिवहन निगम देहरा के अधिकारी गणेश शर्मा, एसडीएम ज्वालामुखी कार्यालय के अधिकारी जगतपाल सिंह, कैमरामैन प्रभारी सतीश शर्मा की टीम ने आज 163 लोगों के ड्राइविंग ट्रायल लिए और लगभग 70 गाड़ियों की पासिंग हुई। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी गणेश शर्मा ने बताया कि आज 88 टू व्हीलर 58 एलएमवी और 17 हैवी वाहन के लिए लोगों ने ट्रायल दिए लगभग 70 गाड़ियों की आज पासिंग हुई जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को खड़ा किया गया और बारी-बारी से ट्रायल हुए। इसके बाद गाड़ियों की पासिंग का क्रम शुरू किया गया और शाम तक यह ट्रायल और पासिंग का कार्यक्रम चलता रहा l