ज्वालामुखी: पुलिस गश्त के दौरान व्यक्ति से पकड़ी 6 बोतल देसी शराब
( words)

पुलिस थाना ज्वालमुखी के अंतर्गत सासन में पुलिस गश्त के दौरान बलारडू की तरफ से एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक बोरा पकड कर सासन की तरफ आ रहा था। जो सडक में खड़ी पुलिस को देख कर खेतों की तरफ भागने लगा, शक होने पर पुलिस ने उसे उक्त बोरे सहित धर पकड़ लिया। व्यक्ति खास घलौर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। ज्वालामुखी पुलिस ने उसके हाथ में पकडे बोरे की चेकिंग की तो उसके अन्दर से 6 बोतल देसी शराब मार्का संतरा बरामद की गयी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।