ज्वालामुखी: राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में उत्साहपूर्वक मनाया गया विश्व ओज़ोन दिवस

मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में विश्व ओज़ोन दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार बस्सी के मार्गदर्शन में भौतिकी एवं रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, विज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा संगोष्ठी जैसी प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई। भाषण प्रतियोगिता में साहिल प्रथम, रोनिका द्वितीय और शिवानशु तृतीय रहे, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सायमा, मनीषा प्रथम, साक्षी, कशिश द्वितीय तथा अदिती तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि ओज़ोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है, अतः भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शिवानी एवं प्रो. शबनम ने संयुक्त रूप से किया तथा इस अवसर पर डॉ. अनिका, डॉ. मीना और डॉ. अनुपम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।