ज्वाली : 30 वर्षीय व्यक्ति लापता, पिता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत पट्टा जाटियाँ के व्यक्ति ने लापता हुए बेटे को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार पट्टा जाटियाँ के अनूप सिंह ने पुलिस थाना ज्वाली में लिखित निवेदन करते हुए बताया है कि उसका करीब 30 बर्षीय बेटा सिकन्दर सिंह जो कुछ अस्वस्थ चल रहा था पहली फरबरी से घर से लापता है। उसकी रिश्तेदारों और जान पहचना वालों के पास भी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार थक हार कर अनूप सिंह ने बेटे को ढूंढने के लिए पुलिस थाना ज्वाली में निवेदन किया है। वहीं उपमण्डल पुलिस अधिकारी सिदार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लापता हुए युवक की रिपोर्ट दर्ज कर सभी थानों व् चौकियों को सूचित कर दिया है। जैसे ही कुछ जानकारी मिलती है तो तुरन्त परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा।