ज्वालामुखी : कामलौटा उप प्रधान राजीव सोनी ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत
( words)

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत बसदी कोहाला के समीप कामलौटा उप प्रधान राजीव सोनी एवं अन्य लोगों ने सीएम सुक्खू का भव्य स्वागत किया। बताते चलें की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ज्वालामुखी माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में उनका विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया गया। इसी बीच राजीव सोनी ने उनका पंचायत कामलौटा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।