कांगड़ा: महाविद्यालय ढालियारा में प्रबंधन एवं करियर निर्माण विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
राजकीय महाविद्यालय ढालियारा में प्रबंधन एवं करियर निर्माण गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा “लॉजिस्टिक्स सेक्टर में करियर के नए आयाम” विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू चौहान ने की।
इस अवसर पर शिशांक शर्मा एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को समग्र करियर निर्माण के लिए प्रेरित किया तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में उपलब्ध प्रशिक्षण एवं रोजगार के विभिन्न अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को करियर से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और स्वरोजगार की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रबंधन, कंप्यूटर एवं रसायन विज्ञान विभाग से डॉ. राजीव रतन, डॉ. अनीता, प्रो. बलवित सिंह, विकास कालिया, अनुराधा, रिचा, रुचिका सहित अन्य शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
