कांगड़ा: दुर्घटना बीमा की नॉमिनी को प्रदान की गई 10 लाख की राशि

हिमाचल प्रदेश सर्किल तथा देहरा डिवीज़न दोबारा 10 लाख क्लेम केवल 15 दिनों में सैटल किया गया। शाखा डाकपाल शेर सिंह (धमेर ब्रांच पोस्ट ऑफिस, कांगड़ा सब डिविजन) द्वारा सवर्गीय सुरेंद्र कुमार की दिनाक 14 नवंबर 2023 को 520 रुपए वार्षिक प्रीमियम में टाटा एआईजी गैग इंश्योरेंस पॉलिसी की गई थी। दिनांक 05 अगस्त 2024 को सुरेंद्र कुमार की ट्रक के टिप्पर के नीचे आने से स्मैला खड् में आकस्मिक मृत्यु हो गई। शाखा डाकपाल के माध्यम से जैसे ही इसकी जनकारी आई पी पी बी ब्रांच देहरा को मिली तुरंत ही नॉमिनी को क्लेम फॉर्म दिए गए और सारी फॉर्मेलिटी कंप्लीट करके क्लेम फार्म दिनाक 05 सितंबर 2024 को आई पी पी बी ब्रांच देहरा के माध्यम् से इंश्योरेंस कंपनी को भेज दिए गए।क्लेम सेटलमेंट में नॉमिनी की हर संभव मदद की गई और समय समय पर कंपनी से भी क्लेम का फॉलो अप किया गया। दिनांक 22 सितंबर 2024 को नॉमिनी ललिता देवी के फेवर में इंश्योरेंस कंपनी दोबारा सेटल कर दिया गया। आज 24 सितंबर 2024 को उनके घर द्वार पर रुपए 10 लाख का चैक प्रदान किया गया। इस समय ग्राम पंचयत प्रधान दमेर निरीक्षक डाक, कांगड़ा उप मंडल संदीप कुमार, आई पी पी बी ब्रांच मैनेजर कमल जीत सैनी तथा गाव निवासी भी उपस्थित थे।