काँगड़ा: जयसिंहपुर में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: सोमवार को जयसिंहपुर में एक्स आर्मी एसोसिएशन एनजीओ द्वारा हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रभाव को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आरंभ कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर से हुआ और यह एसडीएम कार्यालय जयसिंहपुर तक निकाली गई। इस रैली में हिस्सा लेने वाले सदस्यों ने नशे के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रैली के दौरान, एक्स आर्मी एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जैसे अन्य राज्यों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी ही कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पकड़े जाने पर नशे के व्यापारियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को नष्ट किया जाए और उनके खिलाफ कोई बेल ना हो, न ही कोई वकील उनका केस लड़े। इसके लिए एसडीएम संजीव ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर एक्स सर्विसमैन एनजीओ के सदस्यों के साथ लंबागांव मोटिवेशन फिटनेस क्लब के अध्यक्ष विकास राणा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।