कांगड़ा : टांडा कॉलेज में नर्सिंग वीक के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बाली

कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहे नर्सिंग वीक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर RS बाली का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स-डे था, तभी से टांडा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग वीक कार्यक्रम चल रहा थ। ऐसे में RS बाली को यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। आज कार्यक्रम के समापन समारोह में RS बाली ने शिरकत की और अपने विचार साझा किए। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस की तरफ से नर्सिंग वीक की मुख्य थीम OUR NURSES OUR FUTURE रखी गई थी। कार्यक्रम के इस पूरे हफ्ते नर्सों की जिंदगी को लेकर चर्चा भी हुई और नर्सों के योगदान को लेकर कई अधिकारियों ने अपने अपने विचार भी साझा किए।