काँगड़ा: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में परास्नातक छात्रों के लिए कैरियर परामर्श कार्यशाला का सफल आयोजन

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में कैरियर परामर्श प्रकोष्ठ के तत्वाधान में परास्नातक छात्रों के मार्गदर्शन हेतु भविष्य में रोजगार, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के विभिन्न विषय के आचार्यों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के भिन्न भिन्न विषयों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों से संवाद भी किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने तथा प्रशासनिक सेवाओं में सफलता हासिल करने हेतु प्रोत्साहित करना था ताकि छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं में आ रही समस्याओं को दूर किया जा सके तथा उनका उचित मार्गदर्शन किया जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या अंजू रानी चौहान ने छात्रों को सकारात्मक विचारों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का आह्वान किया तथा सफलता हासिल करने की कामना की, उन्होंने शिक्षकों से भी समय समय पर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने का आग्रह किया। क्रैक एकेडमी की तरफ से श्री पुष्पेंद्र चौहान ने छात्रों को जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से क्रैक एकेडमी द्वारा छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी तथा प्रथम सौ बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में प्रो सुनीता शर्मा, डॉ वंदना, डॉ शर्माता, प्रो जगदीप, प्रो राजेश, प्रो धर्मेंद्र सिंह तथा डॉ शगुन नाग ने छात्रों को कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रो सुशील, प्रो अनीता, डॉ सुरेश राणा, प्रो विकास धीमान, प्रो श्याम कालिया, विशाल कालिया, अनुज शर्मा तथा प्रो पीतांबर भी उपस्थित रहे।