कांगडा केंद्रीय सहकारी बैंक कोटलू ने तरेहला लगाया जागरूकता शिविर

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
नावार्ड के सौजन्य से कांगडा केंद्रीय सहकारी बैंक कोटलू ने तरेहला में जागरूकता शिविर लगाया। वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत आज कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा कोटलू के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह शिविर लगाया गया। बैंक में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जैसे कि जनता को ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप सेल्फ हेल्प ग्रुप किसान क्रेडिट कार्ड, एंड डेबिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, ऋण योजना, स्वरोजगार योजना व आज कल हो रही वितीय धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में प्रधान संतोष कुमारी उपप्रधान काकू रणोत, उधम सिंह, शक्ति चंद, रणवीर सिंह व अंजू देवी के साथ गांव के लगभग 50 लोगों उपस्थित रहे।