कांगड़ा: डिग्री कॉलेज सुघ-भटोली में "स्वच्छता ही सेवा" थीम के अंतर्गत चलाया गया सफाई अभियान
( words)
कांगड़ा/मनीष ठाकुर: राजकीय डिग्री कॉलेज सुघ-भटोली में "स्वच्छता ही सेवा" थीम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान एनएसएस समन्वयक प्रो. शिवेंद्र के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें लगभग 40 एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय में आने वाली मुख्य सड़क व नालियों की सफाई की गई। प्राचार्य डॉ. नमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को अपने घरों के साथ-साथ आस-पास की सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।