कांगड़ा जिलाधीश ने किया चमेटी ग्रामपंचायत का औचक निरीक्षण, औषधीय खेती को बढ़ावा देने के दिए निर्देश
( words)

कांगड़ा: जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा और तहसीलदार रक्कड़ के साथ मिलकर विकास खंड प्रागपुर की ग्राम पंचायत कुहना में विश्व पूजिता ग्राम संगठन चमेटी का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मिशन धन्वंतरि के तहत किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तुलसी की खेती और उसके मूल्य संवर्धन के पहले आदर्श मॉडल की आधारभूत संरचना तैयार की जा रही है। इस परियोजना में आयुष विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग के साथ-साथ RIISM-NMPB NR 1 और CSIR IHBT भी सहयोग कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधीश ने संगठन की गतिविधियों का जायजा लिया और आयुष विभाग द्वारा जारी की गई राशि से विकास खंड प्रागपुर के तहत बनाए जा रहे भवन का अवलोकन किया। भवन निर्माण में पाई गई कमियों को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर इन कमियों को दूर करने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने ग्राम पंचायत कुहना में कम से कम 100 कनाल भूमि पर मनरेगा योजना के तहत औषधीय खेती शुरू करने के लिए भी निर्देश जारी किए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रागपुर और ग्राम पंचायत कुहना के पदाधिकारी व कर्मचारी, विश्व पूजिता ग्राम संगठन के सक्रिय सदस्य, और आयुष विभाग के जिला नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।