कांगड़ा: नागनी माता मंदिर में 20 जुलाई से होंगे मेले शुरू

**पक्का टियाला, कंडवाल, बरंडा के श्रावण मास मेले 20 जुलाई से होंगे शुरू
उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों में शामिल नागनी माता मंदिर प्रबंधक कमेटी (रजि) पक्का टियाला, कंडवाल ,बरंडा (ज़िला कांगड़ा ,हिमाचल प्रदेश) की ओर से वार्षिक श्रावण मास मेलों की शुरुआत दिन शनिवार 20 जुलाई 2024 से हो रही है । इन श्रावण मास मेलों का आयोजन 14 सितंबर तक किया जाएगा । उक्त जानकारी मन्दिर प्रबधंक कमेटी के अध्यक्ष हरि सिंह, उपाध्यक्ष सुरिंदर सिंह, उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, खजांची ओम प्रकाश और मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त तौर दी। उन्होंने बताया कि आज मंदिर प्रांगण में रामायण का पाठ आरंभ किया गया है। शुक्रवार को कथा का समापन होगा। वहीं शनिवार को मेलों की शुरुआत के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चन्द्र कुमार, नुरपुर क्षेत्र से विधायक रणबीर सिंह और प्रशासन की ओर से एसडीएम गुरसिमर सिंह भी मौजूद रहेंगे। उंन्होने बताया कि पहले मेले में ट्रक यूनियन जसुर की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि इन मेलों में पंजाब, हिमाचल, जम्मू व कश्मीर,हरियाणा ,दिल्ली ,राजस्थान और उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य राज्यों से श्रद्धालु बड़ी सँख्या में माता के दर्शन करने के लिए आते हैं l अध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि मेलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर कमेटी की ओर से गेट से लेकर मन्दिर परिसर तक कुल 31 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं साथ ही जिला पुलिस को लिखिति तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की तैनाती के लिए आवेदन किया है ।
उन्होंने बताया कि हमारे क़रीब 34 वालंटियर और सीसीटीवी कैमरों से मेले में जेबकतरे और चोरों पर विशेष नज़र रखी जाएगी। उंन्होने बताया कि मंदिर प्रबंधन कमेटी 1976 में गठित हुई थी, जिसके बाद से ही मन्दिर के विकास में तेज़ी आई है। उंन्होने बताया कि कमेयटी की ओर से इस बार मन्दिर परिसर में भगवान हरि विष्णु परिवार, भगवान राम परिवार और राधा कृष्ण का भव्य विशाल मंदिर बनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि पिछली बार पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहनों पर पाबंधी के कारण मन्दिर कमेटी को 20 लाख रुपये चढ़ावे का घाटा उठाना पड़ा था। इस बार पुल खुला होने पर मंदिर कमेटी को चढ़ावे में इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है। वहीं मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित अजय कुमार शर्मा ने मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खुल जाते हैं। श्रद्धालु चार बजे के बाद आकर कभी भी खुले दर्शन कर सकते है। उन्होने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह लोग मंदिर की मर्यादा और पवित्रता को बनाए रखें और मंदिर परिसर में साफ़ सफाई की व्यवस्था बनाए रखते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें । इस मौके पर प्रताप सिंह ,जगदीश सिंह, रघुनाथ सिंह, बिशन सिंह, ओम प्रकाश आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।