कांगड़ा: ज्वालामुखी से बने चार सीनियर नेशनल चेस आर्बिटर
ज्वालामुखी उपमंडल से चार सीनियर नेशनल आर्बिटर बनने पर ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंद्र कुमार सचिव, बंदना धीमान ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि आल इंडिया चेस फैडरेशन ने हिमाचल प्रदेश चेस एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार एवं परीक्षा का आयोजन ठियोग में 14 और 15 सितंबर को हुआ था, जिसमें पूरे देश से 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया।उसमें से केवल 34 लोग ही सीनियर नेशनल आर्बिटर का एग्जाम पास कर पाए, जिसमें ज्वालामुखी उपमंडल से सबसे युवा केशवी ने ये कठिन परीक्षा ए ग्रेड में पास करने का गौरव प्राप्त किया। केशवी ने दो स्कूली नेशनल और अंडर 15,17,और 19 और सीनियर विमेन नेशनल में प्रदेश का नेतृत्व किया है। डॉ गुलशन धीमान, दविंदर, संदीप बहल ने भी ये परीक्षा पास करके सीनियर नेशनल आर्बिटर बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का सहयोग पहले की तरह ही ज्वाला चैस क्लब को मिलता रहेगा और अब हम बड़े स्तर का मैच करवाने के लिए भी सक्षम हो गए है। क्लब की सचिव बंदना धीमान ने हिमाचल में सीनियर नेशनल आर्बिटर का सेमिनार का आयोजन करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश चेस एसोसिएशन के प्रधान अरुण कंपोज और सचिव संजीव ठाकुर का धन्यवाद किया और आशा प्रकट की कि भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार हिमाचल में आयोजित किए जाए।