कांगड़ा: ज्वाला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया "हिंदी दिवस"
राजकीय महाविद्यालय ज्वाला ने हिंदी दिवस के अंतर्गत हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया था, जिसके अंतर्गत नारा लेखन निबंध लेखन कहानी लेखन कविता लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशिका बीकॉम द्वितीय वर्ष से और द्वितीय स्थान पर संजना व प्रथम वर्ष से तृतीय स्थान पर शिवानी बीए द्वितीय वर्ष से और निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तमन्ना भी अदिति वर्ष से और द्वितीय स्थान पर रितिका कुमारी बीए द्वितीय वर्ष से और तीसरे स्थान पर सुनैना कटोच बीए प्रथम वर्ष से और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिमी शर्मा बीए तृतीय वर्ष से और द्वितीय स्थान पर दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष से और तृतीय स्थान पर अतुल बीकॉम तृतीय वर्ष से और कहानी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान और द्वितीय स्थान पर वंशिका और पलक धीमान और तृतीय स्थान पर नाजिया व तृतीय वर्ष से और काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्पण बीए तृतीय वर्ष और द्वितीय स्थान पर निशा द्वितीय वर्ष से और तृतीय स्थान पर रिया बीए तृतीय वर्ष से रही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रानी का और द्वितीय स्थान पर अपना एवं तृतीय स्थान पर नैंसी रही यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर सुशील बस्सी के निर्देशन में करवाया गया। इसमें प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को अपनी दैनिक कार्यशैली में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करने का आह्वान किया इस समय पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।