काँगड़ा: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में इग्नू के नए छात्रों के लिए इंडक्शन बैठक आयोजित

ढलियारा: शनिवार को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र-1140 में जनवरी-2025 सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक इंडक्शन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को इग्नू की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उनकी प्रारंभिक शंकाओं का समाधान करना था। इग्नू अध्ययन केंद्र 1140 के सह-समन्वयक डॉ. संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) जमा करने और परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने ने छात्रों के सभी सवालों के जवाब दिए और उन्हें इग्नू अध्ययन केंद्र से लगातार जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। संजीव कुमार ने इग्नू को एक प्रतिष्ठित संस्था बताया जो हर साल दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को शिक्षित कर रही है। उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने और जीवन में सफल मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि अगर विद्यार्थियों को कोई समस्या आती है, तो वे निर्धारित समय पर फोन के माध्यम से या स्वयं केंद्र पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल नए छात्रों को इग्नू के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू करने में मदद करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगी।