कांगड़ा : जोगीपुर पंचायत में पवन काजल ने किया खेल मैदान का निरीक्षण

मनोज कुमार /कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने सोमवार को जोगीपुर पंचायत में खेल मैदान का निरीक्षण किया। काजल ने कहा पंचायत समिति क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए बढ़िया खेल मैदान विकसित किया जाएगा। उन्होंने अपनी निजी मशीन लगातार चार दिन लगा कर मैदान को समतल करवा कर जमीन की उपलब्धता देखी। काजल ने कहा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव जहां पर खेल मैदान बनाने के लिए जगह उपलब्ध होगी वह विधायक निधि से 15 लाख रुपए इसके विकास के लिए दे रहे हैं । जोगीपुर पंचायत में भी शीघ्र ही खेल मैदान का निर्माण करवा दिया जाएगा।इस मौके पर पंचायत प्रधान रिम्पल ने कहा कि गांव में खेल मैदान नहीं होने के चलते स्थानीय युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने से वंचित रहना पड़ रहा है उन्होंने विधायक पवन काजल से पंचायत की तरफ से खेल मैदान का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग रखी। उप प्रधान अरुण कुमार ने खेल मैदान को निजी मशीन लगाकर समतल करवाने पर विधायक पवन काजल का आभार जताया। इस मौके पर, प्रवीन कुमार, धीरज शर्मा, कश्मीर सिंह, ऊमा देवी, डिंपल कुमारी, रानी देवी, रंजना, गायत्री, कृष्ण कुमार, शशी, अर्जुन, दीपक,आशीष भी उपस्थित रहे।