कांगड़ा : बंगोली में मिला बनेर में बहे जेई का शव
( words)

जल शक्ति विभाग के कार्यरत कनिष्ठ अभियंता (जेई) राजेश कुमार का शव शनिवार को हरिपुर के थाना क्षेत्र के बंगोली में बरामद हो गया। उल्लेखनीय है दो दिन पूर्व अपने स्टाफ के साथ दौलतपुर के जलाड़ी में पानी की स्कीम को दुरुस्त करने गए जेई बनेर खड्ड में गिर गए थे। उसी दिन से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की मदद से जेई की तलाश में लगे थे।