काँगड़ा: ज्वाला चैस क्लब 15 जून को आयोजित करेगा अंडर-14 और सीनियर वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता
( words)

ज्वाला चैस क्लब द्वारा अंडर-14 और सीनियर वर्ग के लिए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 15 जून को लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कथोग में किया जाएगा। क्लब के प्रधान, मोहिंद्र धीमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश से लगभग 150 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।
ज्वाला चैस क्लब इस आयोजन के लिए ज़ोर-शोर से तैयारी कर रहा है। मोहिंद्र धीमान ने इच्छुक खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे 13 जून तक अपनी टूर्नामेंट फीस जमा कर गूगल फॉर्म भर दें। प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी ज्वाला चैस क्लब के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है।