कांगड़ा: कॉलेज सुघ भटोली में नई पीटीए कार्यकारिणी का हुआ गठन
( words)
राजकीय महाविद्यालय सुघ भटोली में सत्र 2024-25 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सीमा देवी को प्रधान, पूजा देवी को उप प्रधान, रजनी कुमारी को संयुक्त सचिव, प्रो. शशि भूषण को सचिव तथा डॉ. पंकज कौशल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मंजू शर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया गया। इसके पश्चात पीटीए कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें महाविद्यालय में नए सत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई। प्राचार्य डॉ. नमेश कुमार ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी तथा उनसे सदैव सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।