कांगड़ा: गरली विद्यालय में एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में बीते कल एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्कूल परिसर में स्वास्थ्य अभियान चलाया गया। यह पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पाठशाला में चलाया जाएगा , जिसके तहत पाठशाला में अलग-अलग गतिविधियां जैसे स्वच्छता प्रतिज्ञा, पेंटिंग ,नुक्कड़ नाटक, वेस्ट मटेरियल यूटिलाइजेशन, स्वच्छता रैली इत्यादि। इसी कड़ी के अंतर्गत शनिवार को एनसीसी कैडेरैली ने प्रभारी दीपक धीमन के साथ, NSS स्वयंसेवक ने प्रभारी मनजीत सिंह के साथ, स्काउट एंड गाइड तथा eco club के विद्यार्थी प्रभारी रिचार्ज शर्मा और पूजा धीमान के साथ स्वच्छता रैली में भाग लिया। जो की विद्यालय से गरली बाजार तक हुई । विद्यार्थियों ने रैली के द्वारा अस्पताल और रास्ते की सफाई की साथ ही आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानाचार्य अनिरुद्ध कुमार शर्मा द्वारा प्रोत्सहित किया गया। स्कूल स्टाफ सदस्य राजीव वर्मा, संजीव कुमार, मनोज कुमार,अनीता, तिलक राज ,मनूज भी शामिल रहे।