कांगड़ा: फैक्टरी से एक लाख का सिक्का चोरी, वारदात काे अंजाम देते CCTV में कैद हुए 2 युवक

थाना देहरा की संसारपुर टैरस के अंतर्गत बैटरियों की फैक्टरी में सिक्का चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। वीरवार रात को फैक्टरी में करीब एक लाख का सिक्का चोरी के आरोपी फैक्टरी में ही काम करते थे। दोनों आरोपी हर्ष कुमार सुपुत्र रमेश कुमार निवासी हलेड़ पंजाब व गुरेन्द्र सिंह सुपुत्र बलविंदर सिंह निवासी रजवाल पंजाब, बैटरी फैक्टरी में रात की शिफ्ट में काम करते थे। वहीं उन्होंने रात को ही चोरी को अंजाम दिया। कैमरे में कैद हुए दोनों आरोपियों की संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एस.आई संजय शर्मा व पुलिस टीम ने शिनाख्त कर दोनों को हिरासत में लेकर उनपर मामला दर्ज कर लिया। वहीं शनिवार को दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है व कहा कि आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।