कांगड़ा: आगामी 24 मार्च को देहरा मंडल में आयोजित होगा डाक जीवन बीमा मेला

काँगड़ा/देहरा: देहरा मंडल में आगामी 24 मार्च (सोमवार) को ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला विशेष रूप से नए बीमा पॉलिसीधारकों को आकर्षित करने और बीमा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को प्रतिवर्ष “आरपीएलआई दिवस” के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1995 में शुरू की गई ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना ने बीते वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान की है। इस अवसर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आम जनता को आरपीएलआई की विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी देंगे। साथ ही, दावा निपटान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके। इस संबंध में डाक निरीक्षक, देहरा उपमंडल, राज कुमार ने जानकारी दी और सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस मेले में भाग लें और अपनी तथा अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए आरपीएलआई योजनाओं का लाभ उठाएं।