कांगड़ा: लॉरेट फार्मेसी कॉलेज में नए सत्र के दूसरे दिन प्रोफेसरों ने दिए प्रेरणादायी व्याख्यान

कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी कॉलेज में नए सत्र के दूसरे दिन प्रोफेसरों ने विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायी व्याख्यान दिए। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं निदेशक डॉ. रण सिंह तथा प्राचार्य एवं निदेशक डॉ. एम. एस. आशावत मौजूद रहे। व्याख्यान के दौरान प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र में उपलब्ध नई तकनीकों, शोध कार्य और करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें पढ़ाई के साथ अनुसंधान और नवाचार की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज में संचालित वुमन सेल व विभिन्न क्लबों की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि विद्यार्थी सह-पाठयक्रम गतिविधियों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का समग्र विकास कर सकें। डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं विभागाध्यक्ष फार्माकॉग्नोसी डॉ. सी. पी. एस. वर्मा ने ‘मानव मूल्य और नैतिक आचरण’ के विषय पर व्याख्यान दिया। वहीं, विभागाध्यक्ष फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री डॉ. अमरदीप अंकलगी ने ‘फार्मेसी और उसके व्यापक क्षेत्र’ के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक प्राध्यापक धीरज शर्मा ने छात्रों को विभिन्न छात्र क्लबों के बारे में बताया तथा सहायक प्राध्यापक सनी भारद्वाज ने विद्यार्थियों के साथ प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल से संबंधित जानकारी साझा की।