काँगड़ा: रजत काँगड़ा ने जीता जय सिद्ध बाबा पंजपीरी का दंगल

जय सिद्ध बाबा पंजपीरी जदामन-भलवाल में मेले व विशाल दंगल का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें दूर-दूर से आये पहलवानों ने भाग लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला कमेटी द्वारा बेहतरीन दंगल करवाया गया जिसकी स्थानीय लोगो ने खूब प्रशंसा की। दंगल से पहले सभी के लिए कांगड़ी धाम की भी व्यवस्था की गयी थी। कमेटी ने दंगल की शुरुआत ढोल बाजो के साथ सिद्ध बाबा जी के आशीर्वाद से की। इसके बाद लगातार एक के बाद एक जबरदस्त कुश्ती देखने को मिली और इससे दर्शकों में भी भारी उत्साह दिखा।
कमेटी प्रधान तिलक राज ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन पारंपरिक कुश्ती को बढ़ावा देने और ग्रामीण संस्कृति को संरक्षित करने का एक प्रयास हैI रजत ने युवराज तरन तारन को हराकर फाइनल कुश्ती अपने नाम की I विजेता रहे रजत काँगड़ा हिमाचल केसरी को कमेटी द्वारा समान्नित किया गया I