काँगड़ा: गरली स्कूल में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती संपन्न, 45 छात्र चयनित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के नए सत्र के लिए कैडेट्स का चयन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह भर्ती एनसीसी की हिमाचल प्रदेश की छठी स्वतंत्र कंपनी ऊना के तत्वाधान और कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया के दौरान, हवलदार हरदीप विशेष रूप से विद्यालय पहुंचे और उन्होंने विभिन्न चरणों की परीक्षा के माध्यम से कुल 45 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित होने वाले छात्रों की शारीरिक क्षमता, मानसिक योग्यता और लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
हवलदार हरदीप ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को एनसीसी के मुख्य उद्देश्यों, एक कैडेट के कर्तव्यों और देश सेवा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एनसीसी के प्रशिक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध कुमार शर्मा और एनसीसी के प्रभारी दीपक धीमन की देखरेख में यह पूरी चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि एनसीसी में समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भाग लेने से विद्यार्थियों में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है और उनमें सेवा का भाव जागृत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी छात्रों को जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।