काँगड़ा: राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति में चयनित हुआ ऋषव

कोसरी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोसरी (GSSS Kosri) के छात्र ऋषव पुत्र अश्वनी कुमार ने राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति (National Merit Cum Means Scholarship) में चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत ऋषव को कक्षा 12वीं तक हर वर्ष ₹12,000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। ऋषव की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने उसे हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने कहा कि यह सफलता उसकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। ऋषव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उसने कहा कि उनके मार्गदर्शन और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। विद्यालय परिवार ऋषव की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है।