कांगड़ा : सितंबर-अक्तूबर में होगा ''रूरल ओलंपियाड गेम्स' का आयोजन : विक्रमादित्य सिंह
( words)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस साल सितंबर-अक्तूबर माह में एक मेगा खेल इवेंट ''रूरल ओलंपियाड गेम्स'' आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में लगभग 40 हजार युवा हिस्सा लेंगे। यह बात लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को नूरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कौंसिल की बैठक की जाएगी।