काँगड़ा: छिंज मेला सालियाणा के समापन अवसर पर सौरव जस्सल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

राज्य स्तरीय ऐतिहासिक छिंज मेला सालियाणा में सांस्कृतिक संध्याओं के समापन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरव जस्सल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अंतिम संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। मेला समिति की ओर से एसडीएम एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय छिंज मेला समिति नेत्रा मेती ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। उपायुक्त लोगों को ऐतिहासिक छिंज मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याओं के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि सलियाणा छिंज मेला इस क्षेत्र बहुत पुराना और बड़ा मेला है जिसमें आयोजित होने वाली छिंज में देश भर से पहलवान अपना जोहर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के मनोरंजन के लिये खेलों के अतिरिक्त देश-प्रदेश के लोक कलाकार भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहते है। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम के लिये बनाई गई लघु फ़िल्म प्रदर्शित की गई। ज़िला प्रशासन ने लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित एवं जागरूक किया। सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार धीरज शर्मा, एसी भारद्वाज, हास्य कलाकार पंकज डोगरा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। देश विदेश में गीत-संगीत में परचम लहरा चुके हिमाचल पुलिस के बैंड '' हारमनी ऑफ पाइंस'' ने आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त दर्जन भर कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर तहसीलदार अरूण कुमार सांख्यान, कमेटी सदस्यों सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।