काँगड़ा : सातवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गांंव खोली में

मनोज कुमार / काँगड़ा
खोली गांंव में सातवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे कुल 32 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर अपना प्रदर्शन दिखाया। इस प्रतियोगिता को यूथ क्लब सिंबल खोली (खोली) द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें कलेड गांव की क्रिकेट टीम नैना देवी क्लब विजेता रही। जबकि नगरोटा महाविद्यालय की क्रिकेट टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मूमेंटो दिए गए। प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को ₹2100 व उपविजेता रही टीम को रुपए 1100 नगद दिए गए। आयोजको में सौरव, राहुल, साहिल, रजत, भुवनेश शामिल रहे। मुख्यातिथि के तौर पर श्याम वर्मा इस प्रतियोगिता के समापन पर मौजूद रहे जिन्होंने अपनी तरफ से आयोजको को कुल 3100 रुपए नकद राशि दी। उनके साथ केवल प्रधान, अबू, मीतू, सुमंत वर्मा, आदि सदस्य मौजूद रहे।