काँगड़ा: गरली में श्रीमद्भागवत कथा आरंभ

विगत वर्षों की भांति इस बार भी निकटवर्ती गरली गांव के खन्ना में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए गरली गांववासी संदीप कुमार उर्फ बम्पी ने बताया कि गरली के साथ लगते खन्ना गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को आरंभ हुई इस कथा के पहले दिन बरसाना धाम से आए परमपूज्य संत श्री भगवत स्वरूप महाराज ने अपने मुखारविंद से अमृत वचनों की वर्षा करते हुए कहा कि मात्र "गोविंदाय नमः" का पाठ ही प्राणी मात्र को मोक्ष की प्राप्ति करवा सकता है।उन्होंने बताया कि जिस घर में रोज श्रीमद्भागवत का पाठ होता है तो सोचो वहां रहने वाले सदस्य कितने सौभाग्यशाली होंगे।उन्होंने कहा कि वह घर किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है और वहां आने वाले अतिथि को भी तीर्थस्थल में जाने का ही फल प्राप्त होता है।
वहीं कथास्थल के बिल्कुल सामने मंदिर में पूजा पाठ भी चल रहा है,जहां पंडित कमल किशोर,पंडित अभिषेक शर्मा और पंडित अंकित शर्मा अपना योगदान दे रहे हैं। सप्ताह भर चलने वाली इस कथा का समापन 14 अप्रैल को किया जाएगा।